कटरीना सलमान फिर एक साथ


  • Tweet
  • Share

इंतजार खत्म सलमान और कटरीना लवर्स के लिए खुशखबरी है कि सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में भाईजान संग एक बार फिर कटरीना कैफ रोमांस करतीं नजर आएंगी.

sk_640x480_81455161538

सलमान संग ब्रेकअप के बाद ऐसा पहली बार होगा जब कटरीना सलमान संग किसी फिल्म में नजर आएंगे. यश राज बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर जिंदा है को ‘सुल्तान’ फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सीक्वल में सलमान संग कटरीना को साइन करने को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रहीं थी लेकिन यश राज फिल्म्स की ओर से अब इन अटकलों से पर्दा हटा दिया गया है. यश राज फिल्म्स ने ट्वीट कर इस बात का एलान कर दिया है कि एक था टाइगर के सीक्वल में सलमान संग कोई और एक्ट्रेस नहीं बल्कि कटरीना ही होंगी. ट्वीट में फिल्म की रिलीज का एलान भी किया गया है. सलमान और कटरीना की यह फिल्म क्रिसमस, 2017 में रिलीज होने जा रही है.

READ  सलमान ने फिल्मों की ज्यादा से ज्यादा कमाई के बताये कुछ फंडे

बॉलीवुड के इस ब्रेकअप कपल को फिर से स्क्रीन पर देखना मजेदार होगा. आखि‍री बार सलमान कटरीना की जोड़ी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ में नजर आई थी.

loading...

Loading...