3
Next ►
Picture 3 of 3
युनिका मूलत: पाटन शहर की है. कुमारी के रूप में बेटी के चर्चित होने के बाद माता पिता ने नौकरी छोड दी है. कुमारी को बेहद अहम माना जाता है और नेपाल में रहने वाली देवी की तरह सम्मान किया जाता है. मान्यताओं को ख्याल में रखते हुए कुमारी को विशेष अवसरों को छोडक़र अपने घर को छोडऩे की अनुमति नहीं है. यहां तक की कुमारी युनिका जमीन मे अपने कदम तक नहीं रख सकती. युनिका की मां ही उसका मेकअप करती हैं. यह बच्ची दूसरे बच्चों की तरह खेल भी नहीं सकती.
loading...
Loading...