एक हादसा और 5 फीट से 2 फीट की रह गई शांति देवी


  • Tweet
  • Share

यूपी में कानपुर के धरऊ गांव की शांति देवी आजकल चर्चा का केन्द्र बनी हुई है. जहां 25 साल पहले एक हादसे के जख्म ठीक होने के बाद अस्पताल से लौटी शांति देवी का कद अचानक घटने लगा है. कभी सवा पांच फीट की रहीं शांति देवी की लंबाई अब महज दो फीट रह गई है. अब 60 साल शांति देवी चल-फिर नहीं पातीं हैं.

दरअसल, करीब 25 साल पहले घर के बाहर छप्पर रखा जा रहा था. घर के बाकी लोगों की तरह शांति देवी भी मदद कर रही थीं. इसी दौरान छप्पर की एक धन्नी सरकी फिर पूरा छप्पर शांति देवी के ऊपर आ गिरा. वह बुरी तरह घायल हो गईं. पति गंगाचरण कुशवाहा तथा अन्य लोग हास्पिटल ले गए. कुछ दिनों बाद ठीक हुई तो उन्हें घर ले आए.

READ  और उसने निगल लिया लोहे का पूरा चिमटा!

बेटे विमलेश ने बताया कि करीब तीन महीने बाद उन्होंने शरीर की पूरी हड्डियों में दर्द की शिकायत की. कुछ समय बाद शांति देवी के कद में कमी आनी शुरू हो गई. चार महीने में आधा फीट तक लंबाई कम हुई. फिर डॉक्टर को दिखाया तो कई जांच हुईं. दवा भी हुई मगर फायदा नहीं हुआ. एक शहर से दूसरे शहर के डॉक्टरों के यहां दौड़ लगाती रहीं, मगर लंबाई घटनी कम नहीं हुई. कुछ साल में ही शांति देवी की लंबाई डेढ़ फीट कम हो गई.

वहीं फायदा नहीं होने पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. थक-हार कर घर के लोग बैठ गए. अब शांति देवी की लंबाई केवल दो फीट बची है. कद में थोड़ी थोड़ी कमी अभी भी आ रही है.

loading...

Loading...