1

◄ Back
Next ►
Picture 1 of 4
कई हिंदी और तमिल भाषा की फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री व गायिका श्रुति हासन कहती हैं कि रचनात्मक पेशे में होना अपने आप में एक चुनौती है और वह इसका पूरा आनंद ले रही हैं. श्रुति ने बताया, ‘‘रचनात्मक पेशे में होना अपने आप में एक चुनौती है. मैं सिर्फ अपने लिए काम नहीं करती, बल्कि उसका आनंद लेती हूं, जब दर्शक मेरी और मेरी कला की तारीफ करते हैं. यह हर लिहाज से चुनौतीपूर्ण है, जिसका मैं मजा ले रही हूं.’’
loading...
Loading...
READ तो शाहरूख भी हैं 'ऐ दिल है मुश्किल' का अहम हिस्सा