बीते कुछ महीनो पहले सोफिया हयात ने नन बनाकर सभी को चौंका दिया था. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह पांच प्रकार की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं. इन्ही पांच तस्वीरों में वह एक तस्वीर में से एक में बिकनी में नजर आ रहीं हैं. वीडियो में खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए नमस्ते, मैं सोफिया हूं कहते हुए दिख रहीं हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, नमस्ते मैं गाया सोफिया हूं. आप सोचते हैं, आप जानते हैं मैं कौन हूं. यहां सच्चाई है.
गौरतलब है कि बीती मई में ही सोफिया नन बनी थी. उन्होंने नन बनने के स्पष्टिकरण करते कहा कि,वह रातोंरात नन नहीं बनी हैं, बल्कि रिलेशनशिप में प्रताड़ित होने के कारण आखिर में उन्होंने ऐसा कदम उठाया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफिया ने कहा, जिंदगी में डरे होने के कारण मेरे अंदर ये बदलाव आया. दो साल पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी. मैं जिस रिश्ते में थी, वहां बहुत परेशान थी. एक बार तो मैंने खुद को मार डालने की कोशिश की. इसके बाद मुझे लगा कि मैं तो एकदम मर चुकी हूं और फिर से मुझे नई जिंदगी मिली. जब मुझे होश आया तो मुझे लगा कि ये जिंदगी मुझे केवल गॉड ने दी है. अब यह उनका गिफ्ट है.
उन्होंने आगे कहा कि, इतना ही नहीं नन बनने के बाद सोफिया ने कहा था कि उन्होंने मेकअप छोड़ दिया है और वे कभी शादी भी नहीं करेंगी. हम एक वजह से धरती मां के लिए एक गिफ्ट हैं और इसके चलते हम सुंदर नहीं दिख सकते. मेकअप फेक है और इसके जरिए हमें वैसा दिखाने की कोशिश की जाती है, जैसा हम नहीं होते हैं.
इसी तरह एक्टिंग भी एक नाटक है. मैं असल जिंदगी में ज्यादा वक्त तक एक्टिंग नहीं कर सकती क्योंकि यह फाल्स रियलिटी की तरह है. राम, कृष्ण और गणेश मेरे पास आए और कहा कि धरती स्वर्ग है और वहां नर्क के लिए कोई जगह नहीं है. इसीलिए मैं धरती को स्वर्ग जैसा बनाना चाहती हूं. मैं यौन सम्बन्ध कभी नहीं बनाउंगी , न ही शादी करूंगी और न ही बच्चे पैदा करूंगी. मैं होली मदर हूं इसलिए सभी मेरे बच्चे हैं.
हालांकि यह पहली बार नहीं जब नन बनी सोफिया सुर्ख़ियों में हैं. नन बनने के बाद उन्होंने कहा कि था कि उन्होंने शिव को जन्म दिया हैं. दरअसल,आपको बता दें कि बीते जून में सोफिया औरंगाबाद के कैलाश मंदिर पहुंची थीं, जहां की फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की लेकिन उसके बाद जो कुछ भी उन्होंने लिखा वो काफी हैरत अंगेज था. उन्होंने लिखा था कि,सोफिया ने कहा कि मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरे अंदर की मैगनेटिक पॉवर शिव लिंग में चली गई, मैं घंटेभर से कांप रही हूं. आज मैंने शिव को जन्म दिया है, मेरे अंदर कुछ अजीब सी शक्ति दिख रही है.