‘फैन’ के सीक्वल के बारे में क्या बोले शाहरुख

  • Tweet
  • Share

शाहरुख ने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म में प्रशंसक मर जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म का कोई सीक्वल बनेगा.”

इस फिल्म में शाहरुख को लोकप्रिय अभिनेता आर्यन खन्ना और उसके जुनूनी प्रशंसक गौरव का किरदार निभाते देखा गया है.शाहरुख ने बताया कि वह मनीष के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी ‘फैन’ से अलग है.

अभिनेता ने कहा, “मनीष और मैं इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, जो ‘फैन’ से मेल नहीं खाती. यह एकदम अलग कहानी है और हम अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.”

शाहरुख ने यह भी बताया कि उनके लिए इस फिल्म में आर्यन खन्ना का किरदार निभाना काफी मुश्किल रहा, क्योंकि यह उनके जीवन के काफी करीब था.किंग खान अपनी फिल्म ‘फैन’ की सफलता का जश्न मनाने की तैयारी भी कर रहे हैं.

loading...

Loading...