‘जबतक फिल्म बन रही है तबतक डायरेक्टर के साथ सोना होगा’
Entertainment
Tweet
Share
अपनी बोल्ड अदाओं से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली सुरवीन चावला ने माना कि उन्हें भी ‘कास्टिंग काउच’ का सामना करना पड़ा. सुरवीन चावला ने फिल्म जगत की कई कड़वी सच्चाई पर से उठाया है पर्दा…जानें, सुरवीन ने कास्टिंग काउच को लेकर क्या क्या कहा है?
आपको बता दें कि इस बार बॉलीवुड नहीं बल्कि दक्षिण की फिल्मों की काली परतें खुली हैं.
अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए सुरवीन कहती हैं कि उन्होंने एक तमिल फिल्म के लिए ऑडिशन दिया जिसके बाद उन्हें एक बड़ी फिल्म में अच्छा रोल करने का मौका मिला
उस रोल को करने के लिए सुरवीन काफी उत्साहित थी.
डायरेक्टर का एक दोस्त मुझे फोन कर उसके साथ सोने के लिए कहता है
साथ ही एक शर्त जैसी बात रखता है कि जब तक फिल्म बन रही है तब तक डायरेक्टर के साथ सोना होगा.
हिम्मत जुटाते हुए सुरवीन इस ऑफर को ठुकरा देती हैं.
सुरवीन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं.
जल्द ही सुरवीन फिल्म ‘पार्च्ड’ में डांसर और सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी. आपको बता दें कि ‘पार्च्ड’ को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.
loading...
loading...
Loading...
READहीरोइनों को फिल्म के बदले करना पड़ता है ये सब, रात-रात भर रोती हैं!