फिल्म प्रचार के लिए स्टूडियोज नए-नए तरह के फंडे अपनाते हैं और अब सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने मुंबई में अपनी फिल्म ‘द शैलोज’ को लेकर कुछ ऐसा ही किया है.
फिल्म शार्क के साथ एक लड़की के संघर्ष की दास्तान है, इसी को देखते हुए फिल्म की प्रमोशन टीम ने मुंबई के कुछ गड्ढों में शार्क की थ्री डी तस्वीरें बनाई हैं. फिल्म की टीम की कोशिश इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान दिलाने के अलावा अपनी फिल्म का प्रचार करना भी है. ये शार्क हमले की मुद्रा में हैं.
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर (मार्केटिंग) दिव्या पाठक कहती हैं, ‘हम ‘द शैलोज’ के प्रमोशन प्लान को सार्थक बनाना चाहते थे. हम अपनी रोजाना की भाग दौड़ में अपने शहर की सड़कों की दुर्गति को नजरअंदाज कर जाते हैं. हमें उम्मीद है कि हम अपनी इस कैंपेन के जरिए गड्ढों की समस्याओं की ओर ध्यान खींच सकेंगे.’ ‘द शैलोज’ 16 सितंबर को रिलीज हो रही है.