अगर आप एंड्रॉयड यूज करते हैं तो ये आप हैं खतरे में, चोरी हो गए छह करोड़ आईडी और पासवर्ड कहीं आपका ?

  • Tweet
  • Share

दुनिया की प्रमुख क्लॉउड बेस्ड डेटा स्टोरेज कम्पनी ड्रॉपबॉक्स की एक प्रेस रिलीज ने कम्पनी के करोड़ों यूजर्स की नींद उड़ा दी है. वाशिंगटन बेस्ड इस कम्पनी ने दो दिन पूर्व इस बात की जानकारी दी कि उसके डेटा को हैक किया गया था. कम्पनी ने हैड पैट्रिक हैम ने अपने ब्लॉग में इस हैक की पुष्टि भी कर दी है. जिसके कारण उसके 6 करोड़ 80 लाख यूजर्स के आईडी और पासवर्ड चोरी हो गए थे. लेकिन ये हैक चार वर्ष पूर्व हुआ था.

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कम्पनी को इतनी बड़ी चोरी की जानकारी दो सप्ताह पूर्व मिली है. कम्पनी ने अपने ई-मेल स्टेटमेंट में इन करोड़ों यूजर्स से माफी भी मांगी है. इसी के साथ कम्पनी ने उन यूजर्स को नया पासवर्ड डालने की सलाह दी है जिन्होंने वर्ष 2012 से अपना पासवर्ड नहीं बदला है

loading...

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दुनिया की चुनिंदा डेटा स्टोरेज कम्पनी में सम्मलित ड्रॉपबॉक्स अभी तक यह पता ही नहीं लगा सकी है कि इसना बड़ा डेटा हैक कैसे हो गया है. गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में ही कम्पनी ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा था कि उसके यूजर्स की संख्या दुनियाभर में 50 करोड़ है. जो कम्पनी की सुरक्षा के भरोसे फाइल्स, पिक्चर, वीडियो ड्रॉपबॉक्स में शेयर करते है.

loading...

Loading...