तुम बिन-2’ का टीजर देखते हुए दर्शक कहीं खो सा जाएगा-अनुभव

  • Tweet
  • Share

बहुत कम ऐसा होता है कि किसी फिल्म का 15 साल के लम्बे इंतजार के बाद सीक्वल आए और वो अपने पहले टीजर से ही दर्शकों को आकर्षित करने में सफल हो. भूषण कुमार 2001 में आई अपनी फिल्म ‘तुम बिन’ का सीक्वल लेकर आए हैं.

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘तुम बिन-2’ का टीजर देखते हुए दर्शक कहीं खो सा जाता है. एक बार फिर से जगजीत सिंह की आवाज और उनके साथ रेखा भारद्वाज. ‘कोई फरियाद…’ के बोलो वाला यह गीत संगीत प्रेमियों को सबसे पसन्दीदा गीत होगा. टीजर शुरू होता है, कंवलजीत के डायलॉग से, जो फिल्म में नेहा शर्मा के पिता बने हैं, इसके बाद रेखा भारद्वाज की आवाज में कोई फरियाद.

लेकिन फिर आता है सरप्राइज़ – वही पुराना गाना, जिसने 15 साल पहले, सबके दिल में जगह बनाई, जगजीत सिंह की आवाज में कोई फरियाद. और इसे सुनते ही आप बाकी सब भूल जाएंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2001 में आई ‘तुम बिन’ काफी बड़ी म्यूजिकल हिट थी. पिछली फिल्म का म्यूजिक़ दिया था निखिल – विनय ने.

इस बार इसका संगीत तैयार किया है संगीतकार गायक अंकित तिवारी ने. उम्मीद है 18 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म अपनी पिछली फिल्म से बडी म्यूजिकल हिट साबित होगी. इस फिल्म टीजर से यह उम्मीद भी जागी है कि इसके बाद बॉलीवुड में फिर से प्रेम कहानियों की शुरूआत होगी, जो एक लम्बे अरसे से गायब हैं.

वीडियो देखें यहां-

loading...

Loading...