वोडाफोन ने भी दी ‘जियो’ यूजर्स को राहत


  • Tweet
  • Share

वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने रिलायंस जियो के साथ इंटरकनेक्शन प्वाइंट (पीओआई) को बढ़ाकर तीन गुना करने का फैसला किया है.

reliance-jio-4g-preview-offer

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “वोडाफोन इंडिया हमेशा अन्य ऑपरेटरों की निष्पक्ष, उचित और वैध जरूरतों के लिए पीओआई मुहैया कराती रही है और आगे भी कराती रहेगी.”

READ  रिलायंस जियो 4G : 10 ताजा अपडेट जो आपके उड़ा देंगे होश

बयान में कहा गया, “ट्राई के मार्गदर्शन और जियो से उसके कमर्शियल लॉन्च को मिले स्पष्टीकरण के बाद वोडाफोन इंडिया ने जियो के साथ पीओआई की संख्या तीन गुना करने का फैसला किया है, ताकि संपर्क की क्षमता में सुधार हो सके. वोडाफोन को उम्मीद है कि उन सभी मुद्दों को जो ट्राई और जियो के समक्ष उठाया गया है, उस पर विचार कर उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा.”

READ  WhatsApp फेसबुक से शेयर करेगा आपका मोबाइल नंबर!

इससे पहले जियो ने कहा था कि दूसरे ऑपरेटर उसे पर्याप्त कनेक्शन मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिसके कारण उसके उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. रिलायंस जियो का औपचारिक लांच 5 सितंबर को हुआ था.

loading...

Loading...