आने वाली फिल्म और सनी लियोनी के बारे में पूनम ने क्या कह दिया?

  • Tweet
  • Share

बॉलीवुड की ‘हॉट एंड बोल्ड’ मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर सोशल अपनी तस्वीरों के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं. पूनम और विवादों का एक-दूसरे से पुराना नाता रहा है. कभी टीम इंडिया की जीत पर वे इंस्टाग्राम पर अपनी फॉलोअर के लिए तस्वीरें शेयर करती है तो कभी वे कभी खुलकर विराट कोहली के लिए अपने प्यार का इजहार करती हैं.

मॉडलिंग से अपने करियर की पारी शुरू करने वाली पूनम ने साल 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. बोल्ड छवि के लिए मशहूर पूनम एक बार फिर हॉरर फिल्म में बोल्ड अवतार में नजर आएंगी. लेकिन पूनम की यह फिल्म द वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. फिल्म सिर्फ मोबाइल प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

loading...

पूनम ने फिल्म को मोबाइल प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की वजह सेंसर बोर्ड को बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह से उनके प्रशंसक फिल्म को बिना किसी कांट-छांट के पूरी देख पाएंगे और इस तरह फिल्म सेंसर बोर्ड की कैंची से भी बच जाएगी. पूनम ने कहा “सेंसर बोर्ड से तो सभी डरते हैं, पूरी इंडस्ट्री उनसे भाग रही है”.

पूनम ने इशारों ही इशारों में यह भी जाहिर कर दिया कि इस इरोटिक फिल्म में वे बेहद ही ग्लैमरस और बोल्डनेस अंदाज में हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा “मेरी इस फिल्म में सेंसर बोर्ड दूर-दूर तक नहीं है. यह पहली व्यस्क फिल्म है, जिसे सेंसर नहीं किया है और पहली बार मोबाइल यूजर्स युवाओं के लिए इस तरह का प्रयास हुआ है. मेरे प्रशंसकों को फिल्म से निराशा नहीं होगी. मैं बहुत खुश हूं, इसमें मुझे भी कुछ ज्यादा करने को मिला है”

पूनम को सभी उनकी हॉट और बिंदास अंदाज से जानते है और वे इसे बदलना नहीं चाहती है. उनके मुताबिक वे ऐसी ही हैं और अगले पचास साल की भी हो जाएगीं, तो भी ऐसे ही सेक्सी कहलाना पसंद करेंगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए पूनम का कहना है कि यह सही मायने में डरावनी फिल्म है और उन्हें इसकी शूटिंग के दौरान भी काफी डर महसूस हुआ.

सनी लियोन से खुद की तुलना किए जाने को गलत बताया और कहा कि “अगर चार-पांच बोल्ड फिल्में करने के बाद मुझे घर पर बैठना पड़े तो मैं यह क्यों करूं?” उन्होंने दावा किया कि उन्हें बॉलीवुड से कई प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उन्होंने वे प्रस्ताव इसलिए स्वीकार नहीं किए, क्योंकि उन्हें कोई मनपसंद किरदार नहीं मिला.

loading...