बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा पर एक किताब आई है रेखा:एन अनटोल्ड स्टोरी. यासीर उस्मान की इस किताब में न सिर्फ रेखा के फिल्मी करियर, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुडी कई ऎसी बातें बताई गई हैं जिससे बहुत कम लोग वाकिफ हैं.
इस किताब के जरिए रेखा ने अपनी जिंदगी का वो दर्द बयां किया जो उन्हें महज 15 साल की उम्र में झेलना पडा. ये वाकया है फिल्म अनजाना सफर की शूटिंग का, जहां रेखा के साथ कुछ ऎसा हुआ जो बेहद दर्दनाक था. हुआ ये कि एक रोमांटिक गाने के शूट के लिए रेखा सेट पर पहुंचीं. डायरेक्टर ने एक्शन बोला, एक्टर बिस्वजीत ने उन्हें होठों पर किस करना शुरू कर दिया और ये किस 5 मिनट तक चला.
कैमरा लगातार रोल करता रहा और डायरेक्टर ने कट नहीं बोला. यूनिट के सदस्य सीटियां मार रहे थे. रेखा ने अपनी आंखें बंद कर ली थीं और इन बंद आंखों में सिर्फ आंसू थे. इस सीन के बारे में रेखा को कोई जानकारी नहीं थी और बाद में जब रेखा ने इस चीज के लिए आवाज उठाने की सोची तो किसी बुरे अंजाम के डर से उन्होंने चुप रहने का फैसला किया.
किताब में और कई ऎसे किस्सों का जिक्र है जब रेखा सकते में आ गईं. इन्हीं में से एक है विनोद मेहरा से शादी का किस्सा. जब रेखा और विनोद कोलकाता में शादी करने के बाद मुंबई लौटे तो नई नवेली दुल्हन का स्वागत चप्पल से किया गया. विनोद की मां यानी रेखा की सास कमला इस शादी को लेकर बेहद नाराज थीं. ऎसे ही कई दर्दनाक किस्सों का जिक्र इस किताब में किया गया है. लेकिन इन सब परेशानियों को झेलने के बाद भी रेखा ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपना हौसला बनाए रखा और कामयाबी के उस स्तर पर गईं जहां हर एक्ट्रेस पहुंचने का सपना देखती है.