बच्चे ने जिंदा सांप चबाया, फिर भी सलामत
दक्षिणी ब्राजील में एक चमत्कारिक घटना सामने आई है. यहां करीब डेढ़ साल के एक बच्चे जहरीले सांप को अपने मुंह में डाल लिया और इसके बावजूद वह सही सलामत है. समाचार एजेंसी “एफे” की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की मां जेन फरेरा के मुताबिक, बच्चा रविवार दोपहर मोस्टार्डस शहर में स्थित अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान उसने एक जहरीले सांप को पक़ड लिया. फरेरा ने स्थानीय रेडियो “गौचा” को बताया कि वह जब
Read more