कैसे बनी दुनिया की पहली जींस ?
जींस आज हमारे फैशन का अहम हिस्सा है. बच्चों से लेकर बड़े भी जो सातों दिन, बारह मास जींस ही पहनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जींस पहले कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों और नाविकों के लिए हुआ करती थी. हुआ यूं कि 16 वीं सदी में यूरोप ने भारतीय मोटा सूती कपडा़ मंगाना शुरू किया, जिसे डंगरी कहा जाता था. बाद में इसमे समय के साथ कई बदलाव किए गए. लेकिन दुनिया में जींस को ब्रांड
Read more