Trailer: ‘सेक्स कॉमेडी’ ट्रेलर ‘मस्तीजादे’ में दिखा सनी लियोनी का हॉट और बोल्ड अंदाज!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

नई दिल्ली: पोर्न स्टार से बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी आपकी उत्तेजना बढ़ाने के लिए फिर से हाजिर हो गईं हैं. सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास भी होंगे. साथ ही फिल्म में रितेश देशमुख भी कैमियो करते नजर आएंगे.

यूट्यूब पर रिलीज हुए इस ट्रेलर में सनी लियोनी बेहद ही बोल्ड और सेक्सी अंदाज में दिखाई दे रही है. ट्रेलर के एक सीन में तो वह बगैर कपड़ों के नज़र आ रही है. 3 मीनट 41 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सनी लियोनी की पिछली फिल्मों से इसमें उनका और अधिक बोल्ड और हॉट अवतार देखने को मिलेगा.

सनी के अलावा जीजल ठकराल ने भी काफी बोल्ड सीन किये हैं.

फिल्म में सनी डबल रोल में नजर आने वाली हैं- लिली लेले, लैला लेले.. और वहीं, इनके प्रेमी होंगे तुषार कपूर और वीर दास. फिल्म ट्रेलर से ही यह बात समझ में आ जाती है कि सेक्स और कॉमेडी के जबरदस्त मसाले और डबल मीनिंग डॉयलाग्स से भरी है.

यूं तो फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन जबर्दस्त हॉट सीन्स के चलते सेंसर ने इसे रोक रखा था. लेकिन अब इसे सेंसर से अनुमति मिल गई है. फिल्म अगले महीने यानि न्यू ईयर के पहले महीने जनवरी की 29 तारीख को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म का निर्देशन मिलाप झावेरी ने किया है.

यहां देखें ट्रेलर-

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress