इन मामलों में महिलाओं के लिए नर्क है सउदी अरब!

  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 6

सउदी अरब में चुनाव में पहली बार महिलाएं मतदाता और प्रत्याशी के रूप में आज मतदान में हिस्सा लिया. यह लैंगिक आधार पर महिलाओं के साथ भेदभाव कम करने की दिशा में एक अहम कदम है. आपको बता दें कि पहली बार महिलाओं को नगर पालिकाओं में उम्मीदवार के रूप में खड़ा होने का मौका दिया गया है जो देश का एकमात्र निर्वाचित सदन है. आपको बता दें कि सउदी अरब में ऐसी कई चीजें हैं जो अभी भी महिलाओं के लिए हैं बैन!

loading...

Loading...