16 साल की लड़की को दिल दे बैठे थे जिन्ना

  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 10

जिन्ना के जन्म स्थल को लेकर थोड़ा विवाद है. कुछ लोग मोहम्मद अली जिन्ना का जन्म कराची के वजीर मेसन में बताते हैं, लेकिन कुछ किताबों में इनका जन्म स्थान झर्क को बताया गया है. पुराने दस्तावेजों के अनुसार, जिन्ना का जन्म 20 अक्टूबर 1875 को हुआ था. सरोजिनी नायडू द्वारा लिखी गई जिन्ना की जीवनी के अनुसार, जिन्ना का जन्म 25 दिसम्बर 1876 को हुआ था, जिसे जिन्ना की आधिकारिक जन्मतिथि मान लिया गया है. मोहम्मद अली जिन्ना, मिठीबाई और जिन्नाभाई पुंजा की सात बच्चोंं में सबसे बड़े थे. उनके पिता जिन्नाभाई एक अमीर गुजराती व्यापारी थे, लेकिन जिन्ना के जन्म के पूर्व वे काठियावाड़ छोड सिन्ध में जाकर बस गए. उन्होंने बम्बई विश्वविद्यालय से ही मैट्रिक पास किया. मैट्रिक के तुरन्त बाद उन्हें इंग्लैंड की कंपनी ग्राह्म शिपिंग एंड ट्रेडिंग कम्पनी में काम करने के लिए बुलाया गया.. इंग्लैंड जाने से पहले उन्होंने मां के कहने पर शादी भी कर ली, लेकिन वह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. इसके बाद 1918 में जिन्ना ने पारसी धर्म की लड़की से दूसरी शादी की. उनके इस अंर्तधार्मिक विवाह का पारसी और मुस्लिम समाज में विरोध हुआ. अन्त में उनकी पत्नी रतीबाई ने इस्लाम कबूल कर लिया. 1919 में उन्होंने अपनी एक मात्र सन्तान डीना को जन्म दिया. आगे की स्लाइड में जानिए कैसे शुरु हुई जिन्ना की लव स्टोरी

Loading...