धोनी ने बनाया कप्तानी का नया रिकॉर्ड


  • Tweet
  • Share

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे में टॉस के लिए उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने नया इतिहास अपने नाम किया. धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे कप्तान बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट मिला कर कप्तानी के रूप में 300 का आंकड़ा पार किया.

सीरीज का तीसरा मैच वनडे में कप्तान के रूप में धोनी का 189वां मैच है. धोनी ने 60 टेस्ट मैच में देश का नेतृत्व किया और रिकॉर्ड 51 टी-20 में उन्होंने अब तक कप्तानी की है.

धोनी से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (324) और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (303) हैं. धोनी ऑस्ट्रेलिया में ही फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे. धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 मैच खेले जिनमें 27 में जीत, 18 में हार और 15 टेस्ट ड्रॉ रहे.

189 वनडे में धोनी ने भारत को अब तक 103 वनडे में जीत दिलाई है. जो अपने आप में भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले जीत का सैंकड़ा किसी भारतीय कप्तान के नाम नहीं था.