तीन गुना अधिक रोशनी देगा बल्ब

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

अमरीकी शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक विकसित की है जो आम बल्ब की रोशनी को तीन गुना बढ़ा देगी. शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पारंपरिक बल्ब से तीन गुना बेहतर काम करने वाला बल्ब तैयार किया है.

पुराने बल्ब ऊर्जा के केवल 2 फीसदी हिस्से को ही रोशनी में बदलते हैं, जबकि बाकी ऊर्जा बर्बाद हो जाती है. लेकिन अमरीका के तकनीकी संस्थान एमआईटी के वैज्ञानिकों ने इस बर्बाद हो रही ऊर्जा को री-साइकिल करने का तरीका ढूंढ़ निकाला है.

शोध पत्रिका नेचर नैनोटेक्नॉलॉजी में छपे लेख के मुताबिक वैज्ञानिकों ने ऐसे नमूने तैयार किए हैं. हालांकि यदि इन बल्बों की कीमत पारंपरिक बल्बों की कीमत से कम नहीं रखी गई तो आम लोगों तक इनकी पहुंच संभव नहीं होगी.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0