खाने का बिल देखकर निकल आए आंसू

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

केरला के मल्लापुरम में दिनभर की मेहनत के बाद एक व्यक्ति खाना खाने के लिए रात को बाहर निकला और एक रेस्टोरेंट में जा कर बैठ गया. उसने अभी खाने का आर्डर दिया ही था कि उसकी नज़र बाहर गेट की तरफ गई, जहां से एक लड़का अंदर लोगों को खाना खाते हुए देख रहा था. यह देख कर व्यक्ति ने लड़के को अंदर बुला लिया, जिसके पीछे-पीछे एक छोटी लड़की भी आ गयी. दोनों के टेबल पर बैठने के बाद व्यक्ति ने उन्हें आर्डर देने के लिए कहा. पर दोनों बच्चों ने सिर्फ थाली की तरफ इशारा किया. दोनों के खाने का आर्डर देने के बाद वह व्यक्ति इस दृश्य को देखता रहा और खुद कुछ खाने की हिम्मत न कर सका.
इस दौरान किसी ने किसी से कोई बात नहीं की और न ही किसी के चेहरे पर कोई मुस्कुराहट देखने को मिली.

खाना खाने के बाद जब सब हाथ धो कर वापिस आये तो उन्होंने बिल के लिए कहा. उस बिल को देख कर उस व्यक्ति की आंखें भर आई क्योंकि उस पर रकम की बजाये एक सन्देश लिखा हुआ था.“हमारे पास ऐसी कोई मशीन नहीं है, जो इंसानियत का मूल्य चुका सके, आपका भविष्य सुनहरा हो”.

ये बड़ा संदेश है हम सबके लिए, कि भले ही हमारी जेब पैसे न हों लेकिन अगर किसी मासूम गरीब भूखे को हम खाना खिलाने की नीयत रखें तो कहीं न कहीं से हमारी मदद हो ही जाती है.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress