फ्रीडम 251: 7.35 करोड़ लोगों ने कराई बुकिंग, अप्रैल में शुरू होगी डिलीवरी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

दुनिया के सबसे सस्ते भारतीय स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की बुकिंग रोक दी गई है. कंपनी ने भारी मांग होने का हवाला देते हुए बुकिंग रोकी है. कंपनी के मुताबिक 7.35 करोड़ लोगों ने फोन की बुकिंग कराई है.

कंपनी ने बुकिंग बंद करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम आपकी जबर्दस्त प्रतिक्रिया और विश्वास के लिये आभारी हैं. हमने जितने आर्डर की उम्मीद की थी, आंकड़ा कहीं उससे अधिक है और इसीलिए हम अब पहले चरण में बुकिंग बंद कर रहे हैं.’’

रिंगिंग बेल्स के फाउंडर मोहित कुमार गोयल ने बुकिंग बंद करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम आपकी जबर्दस्त प्रतिक्रिया और विश्वास के लिये आभारी हैं. हमने जितने आर्डर की उम्मीद की थी, आंकड़ा कहीं उससे अधिक है और इसीलिए हम अब पहले चरण में बुकिंग बंद कर रहे हैं.’’कंपनी के मुताबिक 3.7 करोड़ लोगों ने गुरूवार को, 2.8 करोड़ लोगों ने शुक्रवार को और शनिवार के बुकिंग बंद होने तक 85 लाख लोगों ने फ्रीडम 251 की बुकिंग कराई है. इस प्रकार कुल 7.35 लाख लोगों ने इस फोन को बुक करा लिया है.

रिंगिंग बेल्‍स के फाउंडर मोहित गोयल ने यह भी कि कहा कंपनी ने 25 लाख फोन बुकिंग का जो टारगेट तय किया था, वह पूरा हो चुका है. कंपनी अप्रैल से शुरू कर जून तक तक ये फोन डिलिवर कर देगी. 25 लाख लोगों को ही पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर फोन डिलीवर किए जाएंगे. मोहित गोयल ने बताया कि नोएडा स्थित ऑफिस में अभी तक मोबाइल फोन बनाने का काम भी शुरू नहीं हुआ है.

सबसे सस्ता फोन कहा जाने वाला फ्रीडम-251 विभिन्न कारणों से वैश्विक स्तर पर सुखिर्यों में है. आरोप है कि कंपनी ने जो फोन दिखाये हैं, यह प्रतिद्वंद्वी कंपनी एडकॉम का हैंडसेट है. साथ ही हैंडसेट पर चिन्ह हैं, वह वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल से मिलता-जुलता है. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सिर्फ 251 रुपये में स्मार्टफोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के खिलाफ अपनी अर्जी दाखिल की है. इनका दावा है कि कंपनी धोखा कर रही है.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0