कम उम्र की लड़कियों को जवान बना देता है सेक्स हार्मोन इंजेक्शन

  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 4

एस्ट्रोजन हार्मोन को ही सेक्स हार्मोन कहा जाता है. यह हार्मोन शरीर के विकास के लिए आवश्यक है. यह आवश्यरकतानुसार शरीर में अपने आप बनता है. जि‍नके शरीर में ये हार्मोन नहीं बन पाते उनका शारीरि‍क वि‍कास ठीक तरीके से नहीं हो पाता. डॉक्टतर की सलाह पर इसका इंजेक्शन लगाकर इसकी पूर्ति‍ की जाती है. 16 साल से अधि‍क उम्र की लड़की के अंगों का वि‍कास रूकने पर ये इंजेक्श न दिए जाते हैं. लेकिन आजकल इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाने लगा है. रेड लाइट इलाकों में कम उम्र की लड़कियों को जल्दी से जवान बनाने के लिए इन इंजेक्शन का इस्तेमाल करने की खबरें सामने आई है. हालांकि इस इंजेक्शन का ज्यादा प्रयोग करने पर साइड इफेक्ट भी खतरनाक होते हैं.

loading...

Loading...