यहां दोस्त के ‘वन नाइट स्टैंड’ के लिए राजा ने बनवा दिया था 236 कमरों का महल

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 5

ब्रिटिश राज से पहले भारत को सोने की चिड़िया यूं ही नहीं कहा जाता था. जहां आज देश के बड़े अमीर घराने के लोग महज एक दिन के लिए कहीं रुकने के खातिर लाखों तक खर्च कर देते हैं. वहीं आजादी से पहले शाही जिंदगी जीने वाले राजा-महाराजा तो एक दिन के लिए पूरा का पूरा महल ही बनवा देते थे. ऐसा ही एक महल एमपी में भी है, जिसे एक राजा ने सिर्फ एक दिन और एक मुलाकात के लिए बनवाया था. यदि उस समय के हिसाब से भी इस महल को बनवाने का खर्च निकाला जाए तो उसकी कीमत करोड़ों रुपए होती है.

loading...