Loading...

इस बीमारी की वजह से महाबली खली को है किडनी और हार्ट फेल का खतरा

  • Tweet
  • Share

1

◄ Back
Picture 1 of 5

रेसलिंग की दुनिया के महाबली खली को सारी दुनिया जानती है. हिमाचल प्रदेश के एक गांव के रहने वाले दलीप सिंह राना बचपन से ही लम्बे चौड़े थे जो 'एक्रोमिगेली' नामक बीमारी का नतीजा है. गरीब परिवार में जन्मे दलीप के छह भाई-बहन थे और दलीप को मज़दूरी करके घर में पैसा भी देना पड़ता था. अब 18 नंबर वाले एडिडास के जूते पहनने वाले खली जब दलीप थे तब नंगे पैर 15 किलोमीटर पहाड़ का सफ़र करके मज़दूरी करने जाते थे. इसी वजह से खली कभी भी स्कूल नहीं जा सके, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है. अपने फेवरेट रेसलर के बारे में आप बहुत-सी बातें जानते होंगे, लेकिन शायद ये नहीं जानते होंगे कि खली को एक ऐसी बीमारी थी, जिसकी वजह से उन्हें आज भी किडनी और हार्ट फेल का खतरा बना रहता है.

loading...

loading...
Loading...