दुनिया के इस सबसे अमीर स्मगलर को है हथियारों, कारों और गर्ल्स का शौक

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 10

दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रग तस्कर एल चापो गूजमैन को जनवरी में मैक्सिको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नियटो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है. एल चापो जुलाई 2015 में सबसे खतरनाक जेलों में से एक जेल के अंदर सुरंग बनाकर फरार हो गया था. जेल से वह एक होल से निकल कर एक मील लंबी टनल से फरार हुआ था. टनल में लाइट और वेंटिलेशन का अरेंजमेंट किया गया था. इतना ही नहीं, इसमें मोटरसाइकिल चलाने के लिए ट्रैक भी तैयार किया गया था. इस जेल में कैदियों की कलाई पर हमेशा मॉनिटरिंग ब्रेसलेट बंधा रहता है. हजारों सिक्युरिटी कैमरे 24 घंटे नजर रखते हैं. बीच रिजॉर्ट पर आराम कर रहा था तब पकड़ा पुलिस ने इससे पहले 14 साल पहले फरवरी 2001 में चापो एक लॉउन्ड्री कार्ट में छिपकर निकला था. इसके बाद अथॉरिटीज को उसे पकडऩे में 13 साल लग गए. उसे फरवरी 2014 में तब पकड़ा गया, जब वह मैक्सिकन बीच रिजॉर्ट पर आराम कर रहा था. इससे पहले भी गूजमैन को मैक्सिकन पुलिस ने 1993 में गिरफ्तार कर जेल में बंद किया था, लेकिन वह 2001 में जेल से भाग गया था. गूजमैन का बचपन और फिर कम ही उम्र में उसके ड्रग माफिया बनने की कहानी उतनी ही रोचक है जितना कि उसके साधारण आदमी से अरबपति बनने की कहानी है. आगे की स्लाइड में जानिए दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रग तस्कर ने कहां तक की है पढ़ाई

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress