इस रनवे के बीच से गुजरती है ट्रेन

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

इससे पहले हमने आपको एक ऐसे एयरपोर्ट(Leipzighalle Airport) के बारे में बताया था जहां पर प्लेन और गाड़ियां दोनो साथ में दौड़ते हैं. दरअसल इस एयरपोर्ट पर ऊपर से प्लेन जाते हैं और नीचे से हाइवे गुज़रता है. आज हम आपको एक ऐसे ही एयरपोर्ट के बारे में बता रहे हैं जिसके बीच में से एक रेलवे ट्रैक भी गुज़रता है तथा जहां पर प्लेन और ट्रेन दोनों एक साथ चलते हैं.

इस अमेजिंग एयरपोर्ट का नाम है गिब्सन एयरपोर्ट (Gibsone Airport) यह न्यूजीलैंड (New Zealand) के नॉर्थ आइलैंड के पास स्थित है.

बता दें कि यहां सुबह 6:30 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही व्यस्त रहते हैं. रात 8:30 बजे के बाद रनवे बंद कर दिया जाता है. रेलवे ट्रैक रनवे के लगभग मध्य में से गुज़रता है. इसलिए अधिकतर, ट्रेन या प्लेन में से एक को रोक दिया जाता है जब तक कि दूसरा वहां से नहीं निकल जाए.

दिन भर एयरप्लेन्स की लैंडिंग और ट्रेन का संचालन अधिकारियों के लिए बहुत मुश्किल और चुनौती भरा काम रहता है. इस एयरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं और इसमें लगभग 15 लाख यात्री सालभर में सफर करते हैं.

loading...