दुष्कर्म ! 5 युवकों ने किया इंसानियत के शर्मसार

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

loading...

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 2014 में डेनमार्क की महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है और सजा पर जिरह के लिए नौ जून का दिन तय किया है. अर्जुन, राजू उर्फ छक्का, मोहम्मद राजा, महेंद्र उर्फ गंजा, राजू उर्फ बज्जी व श्यामलाल पर जनवरी 2014 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब चाकू के बल पर डेनमार्क की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था. पीडि़ता उस दिन आरोपियों से पहाडग़ंज इलाके में स्थित अपने होटल का रास्ता पूछने के लिए रुकी थी.आरोपी श्यामलाल की यहां फरवरी में तिहाड़ जेल में मौत हो गई, जिसके बाद उसके खिलाफ सुनवाई को रद्द कर दिया गया. मामले के तीन नाबालिग आरोपियों की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पीडि़ता को डिविजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब के करीब एक निर्जन स्थान पर ले गए. वहां उससे उसका सामान छीना और उसके साथ दुष्कर्म किया.