धूम्रपान से मुंह की बीमारियों का खतरा

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

2

◄ Back
Picture 2 of 2

स्कॉट ने कहा, ‘‘इसके अलावा बॉयोफिल्म जीवाणुओं के समुदाय के बीच अनुवांशिक सामग्रियों का भी आदान-प्रदान करते हैं, जिसके कारण इनकी एंटीबायोटिक के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता बढ़ जाती है और संक्रमण को काफी अधिक बढ़ावा मिलने लगता है.’’शोधकर्ताओं का कहना है कि जीवाणुओं से बना यह बॉयोफिल्म हृदय के वॉल्व पर जमा होने से हृदय में संक्रमण होने लगता है.इसके कारण कई अन्य नई समस्याएं भी पैदा हो जाती है.यह शोध टोबैको इनड्स्ड नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.

loading...

More from azabgazab.in