ऋतिक की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ का देखें वीडियो

  • Tweet
  • Share

एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने फैन्स के लिए अपनी फिल्म ‘मोहनजोदाडो’ का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में सिंधु घाटी सभ्यता के मोहनजोदाडो के प्राचीन शहर के बारे में बात की जा रही है. हालांकि, वीडियो में ना तो ऋतिक रोशन का और ना ही उनकी नायिका पूजा हेगडे का चेहरा दिख रहा है. वीडियो के साथ रितिक ने लिखा है ‘ठीक है दोस्तो. हम यहां गए हैं.’ इस वीडियो में लिखा गया है, ‘जहां तक हमें पता है ब्रिटिश राज, मुगल शासन, ईसा, सिकंदर, बुद्ध और भारत से पहले यह मोहनजोदड़ो था.’


सिद्धार्थ राय कपूर और सुनिता ए. गोवरिकर निर्मित इस फिल्म के निर्देशक एवं सह-निर्माता आशुतोष गोवरिकर हैं. आशुतोष गोवरिकर के फेसबुक पेज में लिखा गया है, ‘मोहनजोदाडो की दुनिया की एक झलक?’ मोहनजोदड़ो की संस्कृति एवं प्राचीन सभ्यता पर बनी इस फिल्म को बनाने में तीन साल से भी अधिक लगे. मुख्य रूप से भुज एवं मुंबई में शूट की गई इस फिल्म में कुछ दृश्य जबलपुर एवं ठाणे के भी हैं. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है.

वीडियो देखें-

Loading...