जानिये! क्रेडिट कार्ड से कैसे करें पॉइंट रिडीम और कैसे मिलेंगे ज्यादा रिडीम पॉइंट्स

  • Tweet
  • Share

1

◄ Back
Picture 1 of 8

आजकल की भागदौड़ भरी तकनीकी जिंदगी में हममें से ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं और उसका फायदा ये होता है कि आपको तुरंत कैश नहीं देना पड़ता और आप बाद में पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड का सिर्फ ये ही फायदा नहीं है और इसके अलावा एक और फायदा भी है जिसके बारे में सब नहीं जानते हैं. क्रेडिट कार्ड के हरेक ट्रांजेक्शेन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट के बारे में आप जानते हैं कि इसके जरिए जितना आपने पेमेंट किया है उससे आगे जाकर आपको कैश रिवॉर्ड के साथ और भी कई तरह के रिवॉर्ड भी मिल सकते हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें कि कैसे मिल सकते हैं ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैसे आप इनको रिडीम कर सकते हैं.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in

READ  युवराज, गंभीर और रैना बने दलीप ट्राफी टीमों के कप्तान