जानिये मेकअप करने के ज़रूरी टिप्स


  • Tweet
  • Share

आजकल की जिंदगी में लुक्‍स का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है फिर वो चाहे ऑफिस हो या फिर कॉलेज या फिर आप एक हाउस वाइफ ही क्‍यों न हों. सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है और ऐसे में इसकी चमक और निखार को बढ़ाने के लिए मेकअप की सहायता लेना कोई बुरी बात भी नहीं है.


इसके लिए मेकअप की और इसे एप्‍लाई करने की सही जानकारी होना भी बहुत जरूरी है. ऐसे में ये जरूरी है कि मेकअप अप्लाई करने से पहले आपको उसके बारे में कुछ बेसिक बातें पता हों.

मेकअप टिप्स जो आपको बनाएंगे सेल्फी क्वीन
1. पाउडर का सही इस्तेमाल :
पाउडर लगाने से मेकअप निखर कर आता है लेकिन पाउडर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये पूरे चेहरे पर बराबर लगा हो. वरना ये स्मूद लुक देने के बजाय भद्दा नजर आएगा.

2. कंसीलर का इस्तेमाल :
कंसीलर का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए. उंगलियों से टैप करके इसे आंखों के नीचे और नाक के आस-पास लगाना चाहिए. उसके बाद कंसीलर ब्रश की मदद से इसे फाइनल टच देना चाहिए.

3. आंखों का मेकअप :
आंखों की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए आई मेकअप को ट्रेंड के अनुसार करना ही बेहतर होता है. वैसे तो आंखों पर करीने से लगा काजल और आईलाइनर ही काफी हद तक सुंदर बना देता है लेकिन खास मौके पर इनके मेकअप पर ध्‍यान देना जरूरी होता है.

4. आईब्रो पेंसिल का सही इस्‍तेमाल :
आईब्रो को फिल करते समय एक ही शेड का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. कई रंगों के इस्तेमाल से आईब्रो अजीब दिख सकती है.

5. अपर वॉटर लाइन को इग्‍नोर न करें :
अक्‍सर हम काजल लगाते वक्‍त अपर वॉटर लाइन को नजरअंदाज कर देते हैं. लोअर वॉटर लाइन में काजल लगाने के तुरंत बाद आंखें बंद कर लेनी चाहिए ताकि अपर वॉटर लाइन में भी काजल लग जाए.

6. ब्लश दिखे परफेक्‍ट :
ब्लश आपके लुक को परफेक्ट बनाता है लेकिन ब्लश का सही रंग लगाना बेहद जरूरी है. ब्लश बहुत हैवी नहीं होना चाहिए.

7. लिप लाइनर को ऐसे लगाएं :
लिप लाइनर का रंग लिपस्ट‍िक के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए. इसका इस्तेमाल सिर्फ बाहरी हिस्से को उभारने के लिए करें, होंठों को भरने के लिए नहीं.

loading...

Loading...