वियाग्रा से ज्यादा ताकत देते हैं ये 8 सुपरफूड
टमाटर
Picture 3 of 8
टमाटर में मौजूद लियोपीन से यौन इच्छाएं तथा शारीरिक क्षमता बढ़ती है. इसमें पाए जाने वाले रसायनों से पुरूषों के जननांगों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर में भी राहत मिलती है. विटामिन सी का स्त्रोत होने के कारण टमाटर से दिमाग को तनाव से मुक्त कर उन्मुक्त जीवन जीने के लिए क्षमता देता है.
जानिए ऐसे ही कुछ सुपरफूडस के बारे में जिनके सेवन के बाद आपको एंटीबॉयोटिक दवाईयों के साथ साथ वियाग्रा से भी हाई डोज मिलती है..