वियाग्रा से ज्यादा ताकत देते हैं ये 8 सुपरफूड
पालक
Picture 4 of 8
पालक में एमिनो एसिड, आयरन और फ्लोरेट की भरपूर मात्रा होने के कारण यह लव लाइफ सुधारने के लिए वियाग्रा से भी अधिक कारगर दवाई है. नियमित खान-पान में पालक का सूप तथा सब्जी शामिल करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है जिससे ह्रदय रोग तथा पुरूषों के जननांगों के रोगों में राहत मिलती है.
जानिए ऐसे ही कुछ सुपरफूडस के बारे में जिनके सेवन के बाद आपको एंटीबॉयोटिक दवाईयों के साथ साथ वियाग्रा से भी हाई डोज मिलती है..