भूतों से जुड़े 10 राज
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 11
आज तक जितनी भी भूतों से जुड़ी कहानियां आपने सुनी होंगी उसमें रात के समय का ही जिक्र किया जाता है. पर रात के समय में ऐसा क्या है जो भूत इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं. बताया जाता है कि रात के समय इलैक्ट्रानिक व्यवधान कम रहता है और इसी कारण वे अपनी ज्यादा शक्ति दिखा पाते हैं. साथ ही इसी कारण उनका चीजों पर नियंत्रण भी बढ़ जाता है. यही वहज है कि रात का समय हो और एकांत हो तो भूतों की मौजूदगी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
डरिए नहीं, आगे कि स्लाइड पर क्लिक करके जानिए भूतों से जुड़ा एक और अहम राज