योजना बनाकर मालिक की जान ले सकती है पालतू बिल्ली!
यदि आप भी बिल्लियों की भोली-भाली और मासूम सूरत से आकर्षित होकर उसें पालने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. क्योंकि दिखने में भोली-भाली और मासूम लगने वाली पालतू बिल्ली आपको जान से मार सकती है. बिल्ली के इन खतरनाक इरादों का अंदाजा खुद उसे पालने वाले मालिक को भी नहीं लग पाता.
बना सकती है मारने की योजना
पालतू बिल्लियों पर यह शोध यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में किया गया है. इसमें सामने आया है कि घरेलू बिल्लियां जंगली और बड़ी बल्लियों की तरह ही योजना बनाकर हमला कर सकती है. ऎसा इसलिए कर सकत है कि बल्लियां शेर की नस्ल से नाता रखती है. ऎसे में वो भी उतनी ही खतरनाक हो सकती जितनी जंगली बिल्लियां.
ऎसे हुआ खुलासा
शोधकर्ताओ ने अपनी यह शोध घरेलू बल्लियों के संबंध में बर्फीले ते ंदुए, स्कॉटिस जंगली बिल्लियों तथा अफ्रीन शेर पर आपस में तुलना के आधार पर किया. इसमें पाया गया उनका आक्रामक व्यवहार एक जैसा ही था.
जान ले सकती है घरेलू बिल्ली
इसके बाद यह नतीजा निकाला गया कि सनक चढ़ने पर घरेलू बिल्ली अपने मालिक पर हमले की योजना बनाकर उसें जान से मार सकती है. हालांकि इसमें यह भी बात सामने आई है कि समय और बर्ताव के अनुसार बल्लियों के इस रवैये में थोड़ा बहुत उतार-चढाव हो सक ता है.