बीच पर जब युवती हुई टॉपलेस, तो मच गया बवाल
यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में समाज का सच सामने आया है। पेरू में शूट किए गए इस वीडियो में कहा गया है कि टॉपलेस होना दुनिया के कई देशों में चर्चित चीज है, जैसे ब्राजील में भी लेकिन यहां यह आम नहीं है।
प्रेजेंटर आगे जोड़ता है, ‘देखिए, जब एक महिला टॉपलेस होकर सनबाथ लेने का मन बनाती है तो क्या होता है उसके साथ।’
घने बालों वाली ऐक्ट्रेस इस स्टंट में हिस्सा लेती है और बीच पर चलती है फिर अपने तौलिए पर ही लेट जाती है। इसके बाद ऐक्ट्रेस अपने शॉर्ट्स, टी शर्ट और बिकनी टॉप को हटाती है।
ऐक्ट्रेस बीच पर घूम रहे लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करती है। जैसे ही ऐक्ट्रेस अपनी जगह पर बैठती है, वेंडर्स और लड़के यहां से गुजरना शुरू हो जाते हैं। एक बुजुर्ग आदमी तो लगभग इस लड़की के ऊपर गिर ही गया जबकि एक जोड़ा जो इसके पास से गुजरा उसमें लड़के ने ऐक्ट्रेस को देखा और उसकी प्रेमिका ने उसे।
छुपे हुए कैमरा ने उन दृश्यों को भी फिल्माया जिसमें अलग अलग आदमियों ने इस ऐक्ट्रेस से बात करने की कोशिश की। एक शख्स ने इस ऐक्ट्रेस के पास जाकर कहा, ‘आप बेहद खूबसूरत हैं, आप जैसी कोई दूसरी लड़की लीमा में नहीं है।’
लड़की ने इसपर जवाब दिया, ‘क्यों? क्योंकि मैं टॉपलेस हूं इसलिए?’ इसके बाद, तीन युवकों ने भी महिला से बात करने की कोशिश की। वीडियो में प्रेजेंटर ने भी बीच पर आने-जाने वालों से बात करने की कोशिश की और पूछा कि वह टॉपलेस महिला के बारे में क्या सोचते हैं?
एक युवा शख्स ने इसपर जवाब दिया, ‘मैं नहीं जानता’… जबकि एक महिला का जवाब दिया, ‘वह उसका शरीर है, वह जैसा चाहे उसे रख सकती है, इसमें गलत क्या है?’
इस नए तरह के एक्सपेरिमेंट ने सोशल मीडिया पर नई बहस को भी जन्म दे दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘किसी ने क्या पहना है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हर महिला का सम्मान होना चाहिए।’
लेकिन एक अन्य ने लिखा, ‘अगर पुलिस आती तो उसे ऐसा करने पर गिरफ्तार कर लेती। यह अफगानिस्तान या सीरिया जैसा तो नहीं जहां महिलाओं को बुर्का ही पहनना पड़े लेकिन हमें अपने कानून का सम्मान तो करना ही चाहिए।’ इस वीडियो को पेरू के राजधानी लीमा के दक्षिणी तट पर फिल्माया गया है।