वैलेंटाइन पर बीवी की जगह बेटी को भेजी अश्लील फोटो

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

वैलेंटाइन्स डे पर आपको कई मैसेज आये होंगे. दोस्तों के, परिवार के और ज़ाहिर-सी बात है, प्यार के. अच्छा लगता है न, जब कोई आपको स्वीट सा मैसेज भेजता है, लेकिन लंदन में रहने वाली रॉबिन मिलन को वैलेंटाइन्स पर अपने पापा का जो मैसेज आया, उसने बेचारी को ज़ोर का झटका, ज़ोर से दे दिया. पहले स्नैपचैट से भेजे गए उस मैसेज को देखिये जो पापा, मम्मी को भेज रहे थे, लेकिन गलती से बेटी को चला गया.

ये तस्वीर, जिसे अंग्रेज़ी में ‘Dick Pic’ भी कहते हैं, जब बेटी को मिली तो उसने पापा को कहा कि ‘डैड, आपका स्नैपचैट बहुत ही गलत था’. लेकिन टेक्नोलॉजी में फिसड्डी पापा को पता ही नहीं था कि उन्होंने ये तस्वीर सिर्फ़ अपनी बेटी को ही नहीं भेजी, बल्कि उनके कॉन्टेक्ट्स में जितने लोग हैं, इसे देख सकते हैं. मासूम पापा तो ये सोच रहे थे कि उन्होंने ये तस्वीर सिर्फ़ मम्मी को भेजी है!

जबसे ये तस्वीर वायरल गयी है, तबसे करीब 1.5 मिलियन से ज़्यादा लोग इसे देख चुके हैं. लेकिन पापा और बेटी अब इस स्थिति को मज़ाक में ले रहे हैं. पापा कहते हैं कि ‘कुछ तो नहीं दिख रहा. मैंने इमोजीज़ जो लगा रखी थीं’. वहीं बेटी कह रही है कि ‘पापा को स्नैपचैट ठीक से उपयोग करना नहीं आता, इसलिए मैं उनकी क्लास लूंगी’.

हम युवाओं के लिए नयी टेक्नोलॉजी को समझना आसान है, लेकिन हमारे माता-पिता के लिए शायद नहीं. वैसे कई पेरेंट्स WhatsApp, Facebook, Twitter इस्तेमाल करने में गुरु हो गए हैं, लेकिन रॉबिन के पापा की तरह कई अभी भी नौसिखिये हैं. कोई बात नहीं, इस घटना के बाद तो पापा ज़रूर सीख जायेंगे.

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress