Loading...

ये महिला डीएम है खतरों की खिलाड़ी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

इस तस्वीर में आप जिन्हें ट्रैकिंग करते हुए देख रहे हैं, वो हैं उत्तराखंड के ज़िले नई टिहरी की डीएम ज्योति खैरवाल. जिनको सिर्फ ऑफिस में बैठ के काम करना पसंद नहीं है. ज्योति को एडवेंचर बहुत पसंद है, इसलिए लगता है वो डीएम जैसे जोखिम भरे पद को इतने आराम से संभाल रहीं हैं.

loading...

उत्तराखंड के नई टिहरी साहसिक खेल विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में डीएम ज्योति नीरज खैरवाल रॉक क्लाईंबिंग के गुर सीखते हुए.

loading...

शिविर के समापन पर पहुंची डीएम ज्योति का उत्साह देख ट्रे‌निंग ले रहे युवा जोश से भर गए.

डीएम मैडम ने रॉक क्लाईंबिंग भी की. उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत खेलों में अपना भविष्य बनाने को कहा.

तीस युवक युवतियों के दस दिवसीय वाटर एडवेंचर, कैनोईंग के प्रशिक्षण शिविर में एवरेस्ट विजेता अरविंद रतूड़ी ने प्रतिभागियों को उपकरण, सुरक्षा और सावधानियों की जानकारी दी. गोवा में होने वाले चौदह दिवसीय वाटर स्वीमिंग प्रशिक्षण के लिए इन्हीं 30 युवकों का चयन किया गया है.

यह प्रशिक्षण टिहरी एडवेंचर एंड वाटर स्पोट्र्स के सहयोग से दिया गया. सबसे अच्छे परफॉर्मर को पुरुस्कार देती हुई ज्योति खैरवाल.

Loading...
  • Dehradoon
  • Jyoti Khairwal
  • Women DM
  • ज्योति खैरवाल