Watch: ‘वन नाइट स्टैंड’ के ‘दो पैग मार’ गाने में दिखा सनी लियोनी का हॉट अवतार!

  • Tweet
  • Share

नई दिल्ली: सनी लियोनी बड़े पर्दे पर छाने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का नया गाना ‘दो पैग मार’ रिलीज हो गया है. हमेशा की तरह सनी इस फिल्म में भी हॉट और सेक्सी अवतार में हैं.

फिल्म की कहानी दो लोगों के बीच गुजरी एक रात की कहानी पर आधारित हो जिसमें दोनों के बीच संबंध बनते हैं और फिर दोनों को प्यार हो जाता है. उनकी आंखें देख कर लग रहा है कि वह अनिच्छा से किसी व्यक्ति के गले लगी हुई हैं.

loading...

जैस्मीन डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ एक्टर तनुज विरानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कंपनी कर रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोनी और तनुज विरानी दिखाई देंगे.

यहां देखें गाना-

loading...

Loading...

More from azabgazab.in