Loading...

DJ बने बॉबी देओल ने क्लब में बजाए अपनी फिल्म के गाने, लोगों ने वापिस मांगे पैसे

  • Tweet
  • Share

फिल्मी दुनिया से गायब हो चुके एक्टर बॉबी देओल ने फिल्मी करियर खत्म होने के बाद डीजे मिक्सिंग में हाथ आजमाने की सोची और इसकी बकायदा ट्रेनिंग भी ली. लेकिन उनका डीजे बनने का सपना भी शायद अब खतरे में नजर आ रहा है. क्योंकि पिछले महीने ही वह दिल्ली के एक जाने माने क्लब में परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद पार्टी लवर्स के तेवर देखकर यह साफ था कि वे बॉबी की परफॉर्मेंस से बेहद खफा थे.

loading...

खबरों की मानें तो परफॉर्मेंस की शुरुआत बॉबी देओल ने अपनी फिल्म ‘गुप्त’ के गानों से की और पार्टी खत्म होने तक बॉबी अपनी इस फिल्म के ट्रैक ही बजाते रहे. बॉबी की परफॉर्मेंस के चलते सारी टिकटें बिक चुकीं थी और लोगों ने यह टिकटें 2500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक की खरीदीं. लेकिन बॉबी के इस शो से नाखुश और बेहद गुस्साए लोगों ने क्लब के मैनेजर से उनके पैसे वापिस देने की मांग की. जब लोग मैनेजर से टिकट के पैसों का रिफंड मांग रहे थे तब तक बॉबी वेन्यू छोड़कर जा चुके थे.

loading...

More from azabgazab.in