Loading...

मेरा काम अभिनय करना है, हर समय खूबसूरत दिखना नहीं: करीना

  • Tweet
  • Share

करीना कपूर खान का कहना है कि वह घर से निकलने पर हर समय खूबसूरत दिखने में अपनी उर्जा लगाने के बजाय अपने अभिनय पर और भूमिकाओं को चुनने पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा पसंद करेंगी.

‘की एंड का’ की स्टार अभिनेत्री ने कहा कि वह किसी भी अन्य सामान्य लड़की से अलग नहीं हैं और उनका लक्ष्य यह है कि उन्हें अच्छे काम के लिए पहचाना जाए, न सिर्फ प्यारे चेहरे की वजह से.

loading...

करीना ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘अच्छा दिखना मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. मैं किसी भी अन्य लड़की की तरह सामान्य हूं. कई बार मैं चप्पलें पहनकर बाहर चली जाती हूं और मेरे आसपास के लोग उसपर नाराज हो जाते हैं. मैं हमेशा संवरे हुए बालों और मेकअप के साथ नहीं रह सकती.’’

करीना ने कहा, ‘‘आजकल सबकुछ इंस्टाग्राम पिक्चर को लेकर है. करिश्मा के समय पर मेहनत, आपके हुनर और अन्य चीजों पर ज्यादा जोर दिया जाता था. लेकिन आजकल युवा कलाकार खुद को एक कलाकार के तौर पर निखारने के बजाय, अच्छा दिखने पर ज्यादा जोर देते हैं. चीजें ऐसी नहीं होनी चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमा सिर्फ फैशन के बारे में नहीं है. यह अभिनय के बारे में है, अपनी भूमिका पर काम करने के बारे में है. फैशन इसका एक छोटा सा हिस्सा है.’’ करीना का मानना है कि फोकस बदल जाने के पीछे की वजह डिजीटल स्पेस का बढ़ना है. उन्होंने कहा कि किसी चर्चित हस्ती की तस्वीर उसे बिना बताए कहीं भी खींची जा सकती है. इस वजह से हर कोई बेहद सचेत हो गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह डिजीटल दौर की वजह से है. आप बाहर निकलिए और बाहर सैंकड़ों कैमरे आपकी तस्वीर खींचने का इंतजार कर रहे हैं. तस्वीर खींचने से पहले कोई आपसे पूछता नहीं है. हर किसी के पास मोबाइल फोन है. इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट हैं. हर कोई अपनी टिप्पणियां और फैसले दे रहा है. यह एक तरह से कलाकारों को ‘अच्छे दिखने’ वाले पक्ष पर ज्यादा ध्यान देने के लिए विवश करता है.’’

करीना इससे प्रभावित नहीं होती क्योंकि वह सोशल मीडिया पर नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आंके जाने को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उनका दौर है.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in

READ  एनपीसीआई का UPI एप, इसकी मदद से स्मार्टफोन से भेजें मोबाइल नंबर, ई-मेल के जरिए पैसा