Loading...

‘दबंग-3’ में इन दो नई एक्ट्रेस की होगी एंट्री!

  • Tweet
  • Share

हिन्दी सिनेमा के ‘सुल्तान’ सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान पार्टी करते नजर आ रहे हैं. सलमान के साथ-साथ दो एक्ट्रेस भी इस फोटो में नजर आ रही हैं.

loading...

ये दो एक्ट्रेस हैं ‘सिंह इज ब्लिंग’ फेम एमी जेक्शन और फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख के साथ दिखने वाली वलुश्चा डिसूजा.

लेकिन इस तस्वीरों के वायरल होने की वजह सलमान के डिजाइनर ऐश्ले रेबेलो की एक पोस्ट है. जी, हां ऐश्ले रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए एमी और वलुश्चा को ‘दबंग-3’ की संभावित हिरोइन बताया दिया है.

आपको बता दें कि ‘दबंग-3’ के हिरोइन को लेकर अलग-अलग खबरें आ रहीं हैं. कुछ दिन पहले ही अरबाज खान के हवाले से खबर आयी थी कि ‘दबंग-3’ में सोनाक्षी का भूमिका तय नहीं है. ऐसे में सलमान का वायरल हो रहा ये तस्वीर को सोनाक्षी के लिए अच्छा खबर नहीं है.

‘दबंग-3’ की शूटिंग वर्ष 2017 के अंत में शुरू होने की चर्चा है.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in