इन धार्मिक स्थलों पर महिलाओं की ‘नो एंट्री’ !

  • Tweet
  • Share

1

◄ Back
Picture 1 of 7

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हाजी अली दरगाह के दरवाजों को महिलाओं के लिए खोल दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि महिलाओं को मजार तक जाने से रोकना संविधान में दिए गए मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है. हाजी अली दरगाह की तरह ही महाराष्ट्र में कई और भी धार्मिक स्थल हैं जहां महिलाओं पर बंदिशें थीं और उनके साथ भेदभाव किया जाता था, लेकिन इसी साल ऐसे ज्यादातर धार्मिक स्थलों पर ये भेदभाव खत्म हो गये. कुछ स्थलों पर आंदोलन और सरकारी हस्तक्षेप के बाद बंदिशें हटाईं गईं तो कुछ जगहों पर अदालती के आदेश के बाद.

Loading...

More from azabgazab.in