45 मिनट में मुकेश अंबानी ने कंपनियों को कराया करीब 13,800 करोड़ का घाटा!

  • Tweet
  • Share

रिलायंस जियो की आंधी ऐसी चली कि टेलीकॉम सेक्टर की स्थापित दिग्गज कंपनियों के पैर उखड़ गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी का भाषण उनकी प्रतियोगी टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और यहां तक कि उनके छोटे भाई की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस को बहुत महंगा पड़ा.

रुपये में देखें तो आज के 45 मिनट के भाषण में आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम कंपनियों को करीबन 13,800 करोड़ रुपये का भारी घाटे का झटका दे दिया. 13,800 करोड़ रुपये! जी हां आपने सही पढ़ा. आज जियो के टैरिफ और डेटा प्लान के ऐलान के बाद भारती एयरटेल, आइडिया, आरकॉम को जो घाटा हुआ वो कुल मिलाकर 13,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है. वहीं आज इन कंपनियों के शेयरों में 11 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक की भारी गिरावट आई.

दरअसल, मुकेश अंबानी ने जियो के ग्राहकों को 50 रुपये प्रति जीबी की दर से इंटरनेट डेटा मुहैया कराने की घोषणा की. इससे टेलीकॉम कंपनियों के बीच टैरिफ वॉर छिड़ना तय है. लेकिन इससे पहले ही शेयर बाजार में प्रतियोगी कंपनियों को मार्केट कैपटलाइजेशन गिरने के रूप में जोरदार झटका लग गया.

अभी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के लिए सबसे बड़ा झटका देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो अपने ऐक्टिव यूजर्स को हमेशा के लिए फ्री वॉइस कॉल की सुविधा देगी. जियो 10 से ज्यादा प्लान लॉन्च करेगा. इस ऐलान के तुरंत बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भारती एयरटेल के शेयर की कीमतें 8.99 फीसदी कम होकर 302 रुपये की दर पर आ गईं जबकि शेयर में 6.48 फीसदी की गिरावट के साथ 310.5 रुपये पर बंद मिला. वहीं, देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर के शेयर भी आज करीब 11 फीसदी गिरकर 83 रुपये पर बंद हुआ जो पिछले 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर है.

मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम को संबोधित करना शुरू किया तो 45 मिनट के अंदर एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,000 करोड़ रुपये घट गया और तब तक आइडिया सेल्युलर के मार्केट वैल्यू में भी 2,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की चोट लग चुकी थी. 45 मिनट में दोनो कंपनियों की कुल मार्केट कैप 13,870 करोड़ रुपये घट चुकी थी.

मुकेश अंबानी ने जब कहा, ‘जियो कस्टमर्स के लिए सभी वॉइस कॉल्स पूरी तरह फ्री होंगे. रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा.’ इसके अलावा जियो 50 रुपये प्रति जीबी की दर से डेटा देगा जबकि अभी कंपनियां 1 जीबी डेटा के लिए 250 रुपये वसूल रही हैं. इन सब ऐलानों ने सबसे ज्यादा नुकसान मार्केट लीडर एयरटेल को पहुंचाया और ये सब ऐलान होने के मिनटों के अंदर एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,000 रुपये घट गया. इन घोषणाओं के दौरान शेयर गिरने से आज आइडिया सेल्युलर को 2800 करोड़ रुपये का घाटा पहुंचा है. हालांकि दिन खत्म होते-होते इन टेलीकॉम कंपनियों का कुल नुकसान 11,983 करोड़ रुपये के करीब रहा है. मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयर भी 8.81 फीसदी गिरकर 49.15 रुपये पर बंद हुआ है. जिससे टेलीकॉम सेक्टर की चौथी दिग्गज कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस का घाटा मिलाकर आज जियो की प्रतियोगी कंपनियों का मार्केट कैप 13800 करोड़ रुपये घट गया था जो बाद में थोड़ा कम हुआ है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी 2999 रुपये के 4जी हैंडसेट लेकर आएगी और मार्च 2017 तक कंपनी की देश की 90 फीसदी जनता को जियो के तहत लाने की मेगा योजना है. बताया जा रहा है कि अभी सिर्फ ट्रायल के दौरान ही जियो का सब्सक्राइबर बेस 2.5 करोड़ ग्राहकों का हो गया है. हालांकि आज जियो के तगड़े ऐलानों के बावजूद खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.

साफ है कि रिलायंस जियो जिस धमाके को करने की तैयारी में थी उसमें वो सफल हुई और आते ही इसने अपनी प्रतियोगी कंपनियों को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आपको पता ही है कि जियो के आने से पहले ही सभी बड़ी टेलीकॉम दिग्गज अपने टैरिफ और डेटा की कीमतें घटाने लगीं थीं. जाहिर है जियो की मार से कोई नहीं बच पाया और आगे भी ये लड़ाई काफी दिलचस्प रहने का अनुमान है.

loading...

Loading...