1
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘बार बार देखो’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ब्रा वाले सीन को लेकर आपत्ति जताई है और फिल्मकार से सीन हटाने को कहा है. सेंसर बोर्ड ने जिन सीन पर सेंसर की कैंची चलाई है वो कैटरीना कैफ कैफ पर फिल्माए गए हैं. कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ रिलीज हुआ था जो कि लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. फिल्म में इस गाने को शामिल करने के पीछे फिल्मकार की मंशा शायद ये रही होगी कि फिल्म को किसी की नजर न लगे. लेकिन रिलीज से दो हफ्ते पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड की नजर लग गई है. अब सवाल यह उठता है कि ऐसे सीन्स को हटाने का ख्याल पहलाज निहलानी को इससे पहले क्यों नहीं आया. 'बार-बार देखो' से पहले ऐसी अनगिनत फिल्में आई हैं जिनमें बिकनी सीन्स की भरमार रही है. आगे बताते हैं कुछ ऐसी फिल्मों की फेहरिस्त जिनमें बिकनी में दिखीं टॉप की अदाकाराएं-