चीन में चिकन खाने से युवक के स्तन उभरे

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

बीजिंग: चीन में चिकन खाने से 26 साल के एक युवक के स्तन कथित तौर पर असामान्य रूप से उभर आए. युवक के डॉक्टर के मुताबिक ऐसा उसके चिकन में हॉर्मोन के कारण हुआ.

समाचार पत्र पीपुल्स डेली की एक रपट के मुताबिक, चिकन खाने के बेहद शौकीन ली अपने स्तन के आकार में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए गए थे.

रपट के मुताबिक, चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उनके स्तन में हो रही लगातार वृद्धि का कारण चिकन में हॉर्मोन का पाया जाना है और उन्हें अधिक से अधिक सब्जियां तथा फल खाने की सलाह दी.

गायनेकोमैस्टिया (पुरुषों में स्तन के आकार में वृद्धि) एक सामान्य बीमारी है, जिसमें पुरुषों के स्तन के ऊतकों के आकार में असामान्य वृद्धि होती है. यह बीमारी पुरुषों के शरीर में एस्ट्रोजन तथा टेस्टोस्टेरॉन में असंतुलन के कारण होती है.

ये ग्रोथ हॉर्मोन कोशिका विभाजन को बढ़ावा देते हैं, जिसके कारण न केवल आकार में वृद्धि होती है, बल्कि कैंसर का भी विकास होता है.

कुछ चिकन तथा मांस के अन्य उत्पादों में ग्रोथ हॉर्मोन पाया जाता है.

loading...