किस करते समय बिल्कुल भी न करें ये चीजें

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

किस अपने आप में आनंददायी प्रक्रिया है जिसका आनंद प्रत्येक युगल लेता है. किस प्रेम, उत्तेजना एवं उत्साह दर्शाता है. कपल्‍स पहले-पहले चुम्बन के आदान-प्रदान की यादों को संजो कर रखते हैं. और बाद में उस बेशकीमती क्षण के विषय में ढेरों बातें करते हैं. किसी के लिए भी, चाहे उसका प्रेम-सम्बन्ध हो या नहीं, चुम्बन के बारे में मुख्य एवं महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान आवश्यक है. अक्सर लोग चुम्बन के समय कुछ ऐसी गल्‍तियां कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. हम ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाल रहे हैं. हर दूसरा व्यक्ति, जो सही रूप से किस करने की कामना रखता है, उसे इन खास बातों को सदैव याद रखना चाहिए, जिसके बारे में हम आपको अभी बताएंगे –

जीभ बाहर ना रखें
जीभ के साथ सीधा धावा बोलना एक अप्रिय एहसास है. यह कई लोगो का मूड तक खराब कर देता है. इसके साथ यह अपरिपक्वता का उच्चतर स्तर भी दर्शाता है इसलिए ध्यान रखें कि जब तक आपके होंठ एक-दूसरे के होंठों से जुड़ नहीं जाते, आपकी जीभ आपके मुंह में ही रहे. तत्पश्चात आप इसको बाहर निकलने की अनुमति दे सकते हैं .

चुम्बन के समय कठोरता ना अपनाएं
अपने साथी को सांस लेने का अवसर देना ज़रूरी है. ऐसे व्यक्ति का चुम्बन लेना, जो अपने साथी को काट ले या फिर कष्ट दे, बहुत ही असुखद एवं असहजता का विषय है. इसे धीरज के साथ बड़े आराम से करें. इस प्रकार यह आपके रोमांच को और बढ़ा देगा.

अपरिपक्व चुटकलों से बचें
यह, खासकर पुरुषों का, मूड खराब करने का कारण बन सकता है. लतीफ़े आपके पुरुष-साथी का जोश एवं रोमांच का स्तर गिरा देते हैं . इस के साथ जुडी अपरिपक्वता आपके साथी को आपके बारे में राय बनाने पर मजबूर कर देती है जिस से परिस्तिथि और भी बिगड़ सकती है. दूर हटने की चेष्टा ना करें जब आप चुम्बन करना ही चाहते हैं तो आखिर आप दूर क्यों हटना हटना चाहेंगे ? इस से आपके साथी में अरुचि उत्पन्न हो सकती है. और वो उसके प्रति, आपके आकर्षण के बारे में गलत अनुमान भी लगा सकता है.

डकार ना लें
निश्चित रूप से ही आपका साथी इस से अप्रसन्न होगा और इसकी शिकायत करेगा. जब आप दोनों में से कोई भी, इस अप्रिय घटना को अंजाम देता है तो पूरा बना-बनाया माहौल खराब हो जाता है. और अगर आपने कुछ ऐसा खाया हो, जिसकी गंध अप्रिय हो, तब तो परिणाम और भी अधिक गंभीर हो सकते हैं .