3 लाख लोग 40 दिन नहीं कर पाएंगे सूर्य के दर्शन

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

रूस के मुरमैन्सक शहर में 2 दिसंबर से अब तक लोगों ने सुबह नहीं देखी है. शहर पिछले 20 दिन से अंधेरे में है. मुरमैन्स्क उन 30 शहरों में से एक है, जो आर्कटिक सर्किल पर है. यहां पोलर नाइट चल रही है. इसके चलते 10 जनवरी तक लोगों को सूरज के दर्शन नहीं होंगे.

यह है कारण

आर्कटिक सर्किल उत्तरी गोलार्ध में वह दक्षिणी अक्षांश है, जहां सूरज 24 घंटे के लिए क्षितिज के ऊपर या नीचे (जून और दिसंबर में) रह सकता है.

60 दिन डूबता ही नहीं

यहां पोलर नाइट की तरह हर साल मई से जुलाई के बीच यहां पोलर डे रहता है. 22 मई से 23 जुलाई तक यहां सूरज नहीं डूबता.