28 प्रतिशत भारतीय हो चुके हैं अपनी शादी से बोर

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

भारत देश में शादी को जन्म-जन्मांतर का रिश्ता माना जाता है. यही वजह है कि यहां शादियों को सिर्फ एक जन्म का नहीं, बल्कि सात जन्मों का बंधन माना जाता है. पर क्या आपको पता है कि भारत देश के अधिकतर नागरिक अपनी शादियों से खुश नहीं हैं? जी हां, नए दावों के मुताबिक 28 फीसदी हिंदुस्तानी अपनी पत्नियों-पतियों से खुश नहीं है.

ये आंकड़े दुनिया की टॉप न्यूज वेबसाइट डेलीमेल पर छपे एक ऑर्टिकल में दिए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि 28 लोग अपनी शादियो से बोर हो चुके हैं. यही नहीं, 16.6 फीसदी शादीशुदा लोग अपनी सेक्स लाइफ से भी खुश नहीं हैं. लोगों का कहना है कि शादी के बाद कुछ समय तो ठीक चलता रहा, पर अब वो बोर हो चुके हैं.

इस आर्टिकल के आंकड़ों में महिलाओं की यौन संतुष्टि को लेकर भी आंकड़े दिए गए हैं. जिसमें सर्वाधिक ध्यान देने वाली बात है कि नोएडा जैसे शहर में महिलाओं का बड़ा तबका अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं है. सिर्फ 37.7 फीसदी महिलाएं ही सेक्स के दौरान चर्मोत्कर्ष पर पहुंच पाती हैं.

यही नहीं, हिंदुस्तान में लोगों का सेक्स लेकर रुझान भी कम हो रहा है. कुछ शहरों के आंकड़ों के मुताबिक लोग एक सप्ताह में लगभग 30 मिनट का समय ही सेक्स को दे रहे हैं.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress